Aryan Khan के Jail में बंद होने से बिगड़ी Suhana Khan की तबीयत, Shahrukh Khan का बड़ा फैसला |Boldsky

2021-10-17 2

हाल ही में शाहरुख खान के घर से एक खबर सामने आई है, जिसके बाद से वह फिर से सुर्खियों बटोर रहे हैं। दरअसल बताया जा रहा है कि जब से आर्यन खान गिरफ्तार हुए हैं तभी से उनकी बहन सुहाना खान की तबीयत खराब है, और वह हर पल अपने पापा से आर्यन की ज़मानत को लेकर सवाल पूछ रही है। सुहाना खान काफी समय से मुंबई में नहीं हैं। बल्कि सुहाना खान अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए काफी समय से देश से बाहर न्यूयॉर्क में हैं।

#ShahrukhKhan #AryanKhanJail #SuhanaKhan